CHANDIGARH: टिहरी विकास परिषद चंडीगढ़ के संयुक्त पदाधिकारियों ने गढ़वाल भवन, सेक्टर-29, चंडीगढ़ में श्रीदेव सुमन जी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई। परिषद के महासचिव सूर्य मणि भट्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों एवं आदेशों का पालन सही ढंग से किया गया।
कार्यक्रम में बलवीर सिंह बागड़ी, रघुबीर सिंह पंवार, सूर्य मणि भट्ट, दीपक असवाल, कुंदन लाल उनियाल, भूपेन्द्र शर्मा, शशी प्रकाश पांडे, कमल सिंह पंवार, जगदीश असवाल, बलवीर सिंह तोपवाल, राय सिंह बिष्ट, कुशला नंद बिजल्वाण, जगदीश रतूड़ी, गौतम बिष्ट, बिष्णु रणकोटी, शोभन नेगी, आलम सिंह भंडारी एवं अन्य संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मिलित होकर श्रीदेव सुमन जी को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सभी सम्मिलित सदस्यों को इस अवसर पर एक-एक पौधा भेंट किया गया।