पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासों पर मोदी सरकार को घेरा, लगाई सवालों की झड़ी
CHANDIGARH, 18 APRIL: चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना और उपाध्यक्ष दीपक लुबाना के नेतृत्व में आज यहां कांग्रेसजनों ने सेक्टर-33 में शहीद सैनिक स्मारक पर पुलवामा हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकालते हुए पुलवामा की घटना की जांच के नतीजे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा।
लुबाना ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा उठाए गए सवालों से साफ है कि 2019 में पुलवामा की घटना के पीछे बड़ी साजिश थी। उन्होंने कहा कि मलिक को चुप रहने के लिए क्यों कहा गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ने सच क्यों छुपाया? मोदी सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा।
कांग्रेस नेताओं ने सवाल करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को विमान देने से इनकार क्यों किया गया था और आतंकी हमले की धमकी के बावजूद उन्हें सड़क मार्ग से जाने के लिए मजबूर किया गया। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर न्यूनतम शासन और अधिकतम चुप्पी का आरोप लगाया और इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए कथित खुलासे पर जवाब देने को कहा।
चंडीगढ युवा कांग्रेस प्रभारी मंजू टंगोर और पार्षद गुरप्रीत सिंह ने कहा कि विश्वगुरु ने लोकतंत्र का एक नया मॉडल बनाया है, जहां लोकतंत्र के प्रतीक और इमारतें हैं लेकिन लोकतंत्र की मिट्टी अब गायब है। उन्होंने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में सीआरपीएफ जवानों को विमान देने से मना किया गया? उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया। जैश की धमकियों को क्यों हल्के में लिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसी को भी सत्ता पाने के लिए बलि चढ़ा सकती है। इस मौके पर नगर निगम काउंसलर गुरप्रीत सिंह गाबी, महासचिव लव कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव सुखदेव सिंह, कांवलप्रीत सिंह, संजीव कुमार, विनायक बंगिया, सचिव नितिन कवाल, जॉन्टी, विन्नी, शहबाज खान, जिला प्रधान धीरज गुप्ता, आशु वेद, विकास खन्ना, दीपक जैसवाल, मोहित, सनी, नवदीप सिंह, प्रीतराज कंग, रंजोत रोनी, सुखदेव बोरिया, दविंदर सिंह, उमेश जप्पी, लवली ठाकुर, हरमन जस्सर, अंखराज ठाकुर, मनीष राय, अंश उपाध्याय आदि मौजूद थे।