सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवा यहां से ले सकते हैं निशुल्क कोचिंग

CHANDIGARH: हरियाणा के रोजगार विभाग द्वारा केंद्रीय व राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है, इसके लिए इच्छुक युवा ग्रेडअप पोर्टल का मुफ्त सब्सक्त्रिप्शन ले सकते हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेडअप पोर्टल पर बैंकिंग, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में नौकरियों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से संबंधित पूर्व प्रश्न-पत्र, मॉक-टैस्ट पेपर, प्रश्नोत्तर-परीक्षा व निर्शुल्क लाइव-कक्षाएं उपलब्ध हैं जिससे युवा अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं के कक्षा 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हैं, वे विभागीय पोर्टल https://hrex.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में ग्रेडअप-अकाऊंट हेतु प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!