महिला संगठनों ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम, सत्यपाल जैन रहे मुख्य अतिथि

CHANDIGARH, 13 MARCH: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल जैन ने कहा कि होली का त्यौहार सारे आपसी गिल-शिकवे मिटाकर तथा एक-दूसरे के गले लगाकर भविष्य में मिलजुल कर चलने का संकल्प करने का त्यौहार है।

जैन गत दिवस चण्डीगढ़ के तीन महिला संगठनों, पीड़ित महिला सहायता समिति, सोशल वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाईटी तथा ब्यूटी विद ग्रेस द्वारा सैक्टर-48 के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे।

इस कार्यक्रम में शहर की सैंकड़ों प्रसिद्ध तथा सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक-दूसरे के गुलाल लगाकर तथा फुलों की वर्षा करके होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया। जैन ने इस अवसर पर कहा कि तीनों महिला संगठन, चण्डीगढ़ के सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं तथा होली मिलन जैसे कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं में अधिक सामाजिक जागरूकता पैदा होने में सहायता मिलती है।

समारोह की मुख्य आयोजक अनामिका वालिया ने कहा कि यह सभी संस्थायें भविष्य में भी महिलाओं के ऐसे कार्यक्रम करती रहेंगी, ताकि महिलाओं को अधिक संगठित किया जा सके। इस कार्यक्रम में अनामिका वालिया, रमा मथारू, सीमा शर्मा, रेणु रिशी गौतम, लता गिरी, पूनम कोठारी, ममता डोगरा, प्रीति वर्मा, पूनम जम्वाल, यशोदा, संगीता पाण्डेय, सोनिया शर्मा, आरती गोयल, शारदा, शिप्रा बंसल, रेखा सूद, सौमया, रेखा रावत, जोशी आदि भी उपस्थित रहीं।

error: Content can\\\'t be selected!!