त्योहार का उपहार बताया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को राखी भी बांधी
CHANDIGARH, 30 AUGUST: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के यहां सेक्टर-33 स्थित कार्यालय कमलम में आज उत्सव का माहौल रहा। शहर की महिलाओं ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और इसे रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को दिया गया उपहार बताया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने मिलकर अरुण सूद को राखियां भी बांधीं।
इस मौके पर अरुण सूद ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन को मंजूरी से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। सूद ने भी इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर नारी शक्ति को पीएम मोदी का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ होगा। 8 करोड़ उज्जवला गैस कनेक्शन पहले ही चल रहे हैं, 75 लाख नए उपभोगता और जुड़ेंगे। अब उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं को सिलेंडर पर 400 रुपए की राहत मिलेगी। इस तरह लगभग देश के हर नागरिक को इस ऐलान से राहत मिलेगी।