CHANDIGARH: सावन के महीने में तीज का त्योहार महिलाओं के लिए काफी महत्त्व रखता है, क्योंकि इस दिन वह सब इकट्ठे होकर पंजाबी सभ्याचार के रंग में रंगकर नाचती गाती भंगड़ा डालती है।ऐसा ही नजारा बुधवार को चंडीगढ़ ग्रैंड किशनगढ़ में रमन लाम्बा, पूजा शर्मा, रितु गर्ग, हरमीत भाटिया, मीनू व उनकी 70 सहेलियों में देखने को मिला। मौका था रमन लाम्बा द्वारा आयोजित तीज महोत्सव का।
महिलाओं ने एकत्र होकर तीज के पुराने रीति रिवाजों के साथ पंजाबी सभ्याचार के गौरवमय विरसे का प्रतीक तीज का त्योहार मनाया।रमन लाम्बा ने बताया कि हम अपने पंजाबी विरसे को सँजोकर रखने के लिए मांग टीका, पंजाबी पारम्परिक पहरावा, पंजाबी बोलियाँ व पंजाबी डांस ,यह सब कुछ रहा फन मस्ती के साथ साथ।