PANCHKULA: सेक्टर-7 पंचकूला में महिलाओं ने हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सभी ने झूला झूला और लोकगीत सुनाए। साथ ही विभिन्न गीतों पर जमकर नाचीं।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती नीलम त्रिखा ने लोकगीत सुनाए और हरियाणा में हरियाली तीज के महत्व के बारे में बताया कि भगवान शिव के प्रिय सावन मास में पार्वती और शिव की पूजा की जाती है। इसी महीने पड़ने वाले तीज के त्योहार पर सभी महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं और सावन मास में मनाए जाने वाले इस त्योहार पर मायके पक्ष से सिंधारा आता है, जिसे सभी बांटकर खाते हैं। नई-नवेली दुल्हन जब पहली बार अपने ससुराल में यह त्यौहार मनाती है तो यह एक उत्सव का रूप ले लेता है। उसके मायके से झूले समेत घेवर, फिरनी व अन्य कई पकवान आते हैं, जो तीज के अवसर पर बनते हैं और पूरे मोहल्ले में इसे बांटा जाता है। इस मौके पर डिंपल गुप्ता, वसुंधरा ,श्रेया, नीलम त्रिखा, अलीशा गुप्ता, मणि शर्मा, रजनी आदि ने सावन के गीत सुनाए।