गोवा स्टडी टूर के नाम पर लगता है कुछ छुपाया जा रहा है : दयाल कृष्ण
CHANDIGARH, 28 JUNE: डडूमाजरा के पार्षद कुलदीप टीटा ने कहा है कि गोवा में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लांट देखने गए पार्षदों व वार्ड के निवासियों के वापस लौटने पर उनसे इस बारे में फीडबैक लिया जाएगा व उसके बाद ही अपने खर्चे पर गोवा जाने बारे आगे की रणनीति तय की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी गठित करने वाले दयाल कृष्ण को गोवा जाने वाले दल में शामिल न किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपने साथ दयाल कृष्ण और अन्य माहिरों को भी अपने खर्चे पर गोवा लेकर जाएंगे, ताकि निष्पक्ष निष्कर्ष निकला जा सके व डंपिंग ग्राउंड से उपजी समस्याओं से क्षेत्र वासियों को हमेशा-हमेशा के लिए मुक्ति दिलाई जा सके।
दूसरी ओर, डंपिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी गठित करने वाले दयाल कृष्ण ने कहा है कि गोवा गए स्टडी टूर में उनका चयन न किए जाने से लगता है कि प्रशासन व नगर निगम के कर्ताधर्ता शहर की जनता से कुछ छिपाना चाह रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग निष्पक्ष राय नहीं देंगे। उल्लेखनीय है कि दयाल कृष्ण ने पिछले कई सालों से इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करने से लेकर भूख हड़ताल तक की है तथा पंजाब के राज्यपालों व प्रशासकों से लेकर उनके सलाहकारों से लेकर प्रशासन व निगम के अधिकारियों से अनेक बार मिल कर इस बारे आवाज बुलंद कर चुके हैं। अब जब इस समस्या से निपटने को लेकर एक स्टडी टूर ले जाया गया तो दयाल कृष्ण को दरकिनार करके स्थानीय निवासियों के नाम पर भाजपा व कांग्रेस से जुड़े लोगों का चयन कर लिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों में भी आक्रोश है।