बिना सोचे-समझे और झूठ बोलने में माहिर हैं भाजपा नेता: प्रेमलता
CHANDIGARH, 1 AUGUST: शहर में बाहरी वाहनों के लिए डबल पार्किंग फीस के मुद्दे पर आज भाजपा द्वारा जारी किए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता आम आदमी पार्टी से क्यों इतना ख़ौफ खाते हैं।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ पार्षद प्रेमलता ने यहां बयान जारी कर कहा कि भाजपा के राज में चंडीगढ़ के प्रशासक से लेकर सांसद, मेयर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक विकास कार्यों की तरफ ध्यान न देकर सिर्फ टैक्स बढ़ाने में लगे हैं और आम जनता की जेब पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रहे हैं।
प्रेमलता ने कहा कि गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट के लिए गोवा स्टडी टूर के नाम पर भाजपा शासित नगर निगम ने जनता के पैसे की जो बर्बादी की है, उसकी भरपाई अब भाजपा पंजाब व हरियाणा के लोगों से डबल पार्किंग फीस वसूलकर करना चाहती है। प्रेमलता ने कहा कि यदि भाजपा नेताओं को बोलना है तो मणिपुर और नूह की घटनाओं पर बोलें, जहां लोग भाजपा के शासन में हिंसा की आग में जल रहे हैं लेकिन भाजपा नेता इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं और सिर्फ पैसे वसूलने को ही सही साबित करना चाहते हैं।
प्रेमलता ने कहा कि चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी सप्लाई का भाजपा का वायदा कहां है। गांव और कॉलोनियों का भी बुरा हाल है। प्रेमलता ने कहा कि चंडीगढ़ के भाजपा नेता जवाब ही देना चाहते हैं तो पंजाब भाजपा अध्यक्ष की बात का जवाब दें। हरियाणा के विधान सभा अध्य्क्ष व भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता की बात का जवाब दें, जो खुद चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षद व मेयर रह चुके हैं और उन्हीं के समय चंडीगढ़ में पेड पार्किंग लागू हुई थी।