CHANDIGARH: हरियाणा सरकार द्वारा ‘दीनबंधु छोटुराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलोजी, मुरथल(सोनीपत)’ से किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में वीकेंड/पार्टटाईम(बी.टेक/एम.टेक) की डिग्री को नियमित स्नातक/परास्नातक इंजीनियरिंग डिग्री के समान मानने का निर्णय लिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब ‘दीनबंधु छोटुराम यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्नोलोजी, मुरथल(सोनीपत)’ से किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में वीकेंड/पार्ट टाईम (बी.टेक/एम.टेक) की डिग्री को नियुक्तियों एवं पदोन्नतियों में नियमित डिग्री के बराबर माना जाएगा।