Web Series: पंजाब की राजनीति और सत्ता के मोहरों का खेल अब पर्दे पर

पंजाब की राजनीति के उस सच को दिखाया गया है, जो लोगो के सामने कभी नही आया: रविंद्र नारायण

CHANDIGARH: पंजाब की सियासत पर कटाक्ष करती एक वेब सीरीज  जल्दी ही लॉन्च हो रही है। ‘चौसर: द पावर गेम्स’ नामक इस वेब सीरीज में पंजाब की राजनीति के उस पक्ष को दिखाया गया है, जो पर्दे के पीछे काले कारनामे करता है और  इसमें दिखाया जायेगा कि कैसे राजनेता एक-दूसरे के खिलाफ साजिश कर के उसका फायदा लेते हैं। यह पंजाब की राजनीति के ऊपर बनी पहली एक्शन से भरपूर  बेब सीरीज होगी। 

‘चौसर: द पावर गेम्स’ एक्शन से भरपूर वेब सीरीज बताई गई है। इसमें पंजाब के राजनेताओं के छिपे हुए सच और हर हरकत से पर्दा उठाया गया है। वेब सीरीज के रचियता रबिन्द्र नारायण ने चौसर के बारे में बात करते हुए कहा कि एक वेब-सीरीज में पंजाब की राजनीति की प्रस्तुति  वास्तव में रोमांचक है। खासकर ‘चौसर: द पावर गेम्स’ जैसे विषय पर।उन्होंनें कहा कि ‘चौसर: द पावर गेम्स’ एक बहुत ही रोमांचक और असाधारण कहानी है। वेब सीरीज में सैरक्षिता, नरजीत, महकदीप, सुची बिरगी, विशाल सैनी, हशनीन कौर, महाबीर भुल्ला, नरिंदर नीना और अन्य पंजाबी कलाकार शामिल हैं। इसे पाली भूपिंदर सिंह द्वारा लिखा गया है और गौरव राणा द्वारा अभिनीत है।

error: Content can\\\'t be selected!!