वैंडर साइट्स पर मिले पानी व शौचालय की सुविधा: प्रदीप छाबड़ा

नगर निगम कमिश्नर से टीवीएस मैंबर्स की मीटिंग बुलाने की भी मांग की

CHANDIGARH, 3 JUNE: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन, आम आदमी पार्टी के पूर्व सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के निवर्तमान मेयर प्रदीप छाबड़ा ने आज वेंडर्स साइट्स पर पानी और शौचालय की सुविधा न होने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि वेंडर्स साइट्स पर हजारों महिलाएं व पुरुष काम करने आते हैं लेकिन वहां न तो पीने के लिए पानी है और न ही शौचालय की व्यवस्था है।

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि शहर में कई वेंडर्स साइट्स को अलॉट किया गया है, जहां हजारों लोग रेहड़ी-फड़ी लगा रहे हैं। वेडर्स साइट्स को अलॉट कर दिया गया लेकिन आज तक वहां न तो पीने का पानी और न ही शौचालय की सुविधा दी गई है। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि वेंडर्स साइट्स में पुरुष और महिलाएं सभी काम कर रहे हैं। ऐसे में पानी व शौचालय न होने के कारण उन्हें काफी समस्या आती है। वेंडर्स साइट्स में काम करने वाले नगर निगम के लाइसेंसी हैं और हर महीने करीब 2 हजार रुपए शुल्क भी देते हैं। इसलिए उनको सुविधाएं देना नगर निगम का काम है।

छाबड़ा ने कहा की इसके अलावा नगर निगम कमिश्नर के ध्यान में लाना चाहता हूं कि पिछले करीब एक साल से टीवीएस मैंबर्स से मीटिंग नहीं की गई है, जोकि बहुत जरूरी है। यह मीटिंग होने से वेंडर्स को आने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्व चर्चा संभव होगी। नगर निगम से अपील है कि टीवीएस मैंबर्स की मीटिंग बुलाकर समस्याओं व मांगों को गंभीरता से लेकर समाधान निकाला जाए। नगर निगम से अपील है कि जल्द से जल्द शहर की सभी वेंडर्स साइट्स पर पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

error: Content can\\\'t be selected!!