विजीलैंस ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

CHANDIGARH,21 JULY: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज अमृतसर जिले के माल हलका जंडियाला गुरू में तैनात पटवारी हरप्रीत सिंह को 5000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुखराज सिंह निवासी गाँव धारड़ ज़िला अमृतसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने गाँव के प्रीतम सिंह से एक एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी और शिकायतकर्ता के दादा चरन सिंह के नाम पर ज़मीन का इंतकाल दर्ज हो गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि तकरीबन एक महीना पहले उसे पता लगा कि ज़मीन का इंतकाल उसके दादा चरन सिंह की बजाय गलती से शेर सिंह के नाम पर दर्ज हो गया है। जब उसने गलती सुधारने के लिए पटवारी हरप्रीत सिंह के साथ संपर्क किया तो उसने इस दरुसती के बदले पटवारी से 5000 रुपए रिश्वत माँगी।

सुखराज सिंह की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुये विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज की टीम ने आज ट्रैप लगा कर उक्त दोषी पटवारी हरप्रीत सिंह को सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया। इस सम्बन्धी पटवारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा- 7 अधीन थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!