गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की उपाध्यक्ष ने गांधी स्मारक भवन का दौरा किया

CHANDIGARH: गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त ने चंडीगढ़ स्थित गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 का दौरा किया। उपाध्यक्षा बनने के बाद यह उनका प्रथम आगमन था। उन्होंने भवन के कार्य का निरीक्षण किया तथा यहां चल रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की।

उन्होंने सुझाव दिया कि इन दिनों प्राकृतिक चिकित्सा में उपचार लेने आये रोगियों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा एक समय में एक ही व्यक्ति को उपचार दिया जाये। उन्होंने सुझाव दिया कि पुस्तकालय में गांधी विचार एवं यूथ से सम्बन्धित पुस्तकों को रखा जाये ताकि नौजवान साथी पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उनके आगमन पर निदेशक देवराज त्यागी, डाॅ. एम. डोगरा, सुश्री पापिया चक्रवर्ती एवं गुरप्रीत कौर ने सूत की माला पहना कर उनका स्वागत किया।

निदेशक देवराज त्यागी ने बताया कि श्रीमती निर्मल दत्त गांधी एवं खादी विचार को बढ़ावा देने के लिये विशेष ध्यान दे रही हैं। वे नैचुरोपैथी के साथ युवाओं को जोड़कर उन्हें गांधी जीवन एवं विचारों से अवगत कराना चाहती हैं ताकि उन्हें जीवन के असल मायने समझ आ सके।

निर्मल दत्त ने बताया कि गांधी स्मारक निधि पंजाब हरियाणा व हिमाचल का न्यासीमंडल पुर्नगठित हो चुका है तथा नवगठित न्यासीमंडल ने कार्यभार संभाल लिया है। गांधी स्मारक निधि पंजाब हरियाणा व हिमाचल के अध्यक्ष श्री संजय सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती निर्मल दत्त तथा सचिव श्री आनन्द कुमार शरण को बनाया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole