CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस, चंडीगढ़ युवा दल, पंजाब किसान यूनियन, बुड़ैल किसान क्लब ने आज संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर यहां सेक्टर 44-45 के मुख्य मार्ग पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर काली लोहड़ी मनाई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नए कृषि सुधार अधिनियमों को तुरंत रद्द करने की मांग की।
जानबूझकर माहौल खराब करने की योजना बना रहे भाजपा के कुछ नेता
इस मौके पर युवा व किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण किसानों का संघर्ष लंबे समय से जारी है। सुप्रीम कोर्ट से भी किसानों को अब ज्यादा उम्मीद नहीं है, क्योंकि देश की न्याय व्यवस्था पर भी केंद्र सरकार की काली छाया है। इन नेताओं ने कहा कि जहां देशभर के किसानों द्वारा भाजपा की रैलियों और सभाओं के खिलाफ विरोध जताने का ऐलान किया गया है, वहीं पंजाब में भाजपा के कुछ नेता जानबूझकर माहौल को खराब करने के लिए सभाएं करने की योजना बना रहे हैं।
भाजपा नेताओं सहित उनके सभी कार्यक्रमों का विरोध जारी रखने का ऐलान
इस दौरान किसान नेताओं ने घोषणा की कि नए कृषि सुधार कानूनों को निरस्त किए जाने तक भाजपा नेताओं सहित उनके सभी कार्यक्रमों का विरोध जारी रखा जाएगा। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, इंदरजीत कौर, सोनिया, खालसा, विनायक बंगीय, सुनील यादव, नरेश चालिया, अमन रतिया, पंजाब किसान यूनियन के किरपाल सिंह, बीबी अमरजीत कौर, साहिल दुबे, ऋतिक बंगीय, विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।