मूसेवाला के लिए न्याय की मांग करते जैनी जोहल के गीत पर रोक लगाने की वड़िंग ने की निंदा

CHANDIGARH, 9 OCTOBER: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जेनी जोहल के नए गीत ‘लेटर टू सीएम’ के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगाए जाने की निंदा की है, जिसमें वह स्व. गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ मांग रही हैं।

यहां जारी एक बयान में, वड़िंग ने कहा कि आप सरकार अपनी मूल पार्टी भाजपा के पद चिन्हों पर चल रही है, जिसने भी लोगों की आवाज को उठाते गीतों पर रोक लगा दी थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गीत में उठाए गए विषयों पर ध्यान देने और उनका हल किए जाने की बजाए, आप सरकार ने तानाशाह तरीके से काम किया है। लेकिन इनकी यह भारी गलती है कि ये गीत पर रोक लगाकर लोगों तक इसकी पहुंच को रोक सकते हैं। यह गीत अधिक से अधिक लोकप्रिय होगा, जिसने स्व. मूसेवाला के लिए न्याय की मांग उठाई है।

error: Content can\\\'t be selected!!