CHANDIGARH: खतरनाक बीमारी कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है और हर इंसान को इस बीमारी से बचने के लिए टीका लगवाना चाहिए। यह बात आज इंपैक्ट ऑर्गेनाइजेशन के आ.ई.सी. अमनदीप सिंह ने राजपुरा में आयोजित एक कोरोना टीकाकरण शिविर के दौरान कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पंजाबियों और खासकर गांव के लोगों को इस टीकाकरण मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी डर को छोड़कर कोरोना टीका लगवाना चाहिए और अपनी सेहत व परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी नौजवानों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और सरकार की गाइडलाइंस का पालन भी करना चाहिए।