CHANDIGARH: उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने दुकानें खोलने के समय में बढ़ोतरी कर शाम 7:00 बजे तक किए जाने का स्वागत किया है औऱ इसके लिए प्रशासन व चंडीगढ़ के प्रशासक का धन्यवाद व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक बयान में उद्योग व्यपार मण्डल के संयोजक कैलाश चंद जैन ने कहा कि यूवीएम ने प्रशासन से शाम के समय दुकान बंद करने के समय में बढ़ोतरी कर 8 बजे तक करने की मांग की थी, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अब दुकानों को बंद करने का समय 7 बजे तक कर दिया है।
अब बार व रेस्टोरेंट भी सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक 50 प्रतिशत कपैसिटी के साथ खुले रह सकेंगे। जैन ने कहा कि आज के फैसले से व्यपारियों को बड़ी राहत मिली है। इसके लिए उद्योग व्यपार मंडल चंडीगढ़ प्रशासन का धन्यवाद करता है।
इस अवसर पर यूवीएम के सह संयोजक वीरेंद्र गुलेरिया ने कहा कि वे चंडीगढ़ के व्यापारियों की तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि व्यापारी हर समय प्रशासन के साथ है तथा कोरोना महामारी से निपटने में प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे। सभी व्यपारी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे ।