उत्तराखंड विकास मंच चंडीगढ़ ट्राइसिटी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, संजय टंडन ने किया ध्वजारोहण

निर्वाना सोसाइटी सेक्टर-49 चंडीगढ़ में हुआ भव्य कार्यक्रम, संगठन की सभापति एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी भी रहीं मौजूद

CHANDIGARH, 15 AUGUST: उत्तराखंड विकास मंच चंडीगढ़ ट्राइसिटी ने मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर निर्वाना सोसाइटी सेक्टर-49 चंडीगढ़ के सामुदायिक केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड विकास मंच चंडीगढ़ ट्राइसिटी की सभापति एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी, संस्थापक बीएस बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष दयाल सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी जोशी, उपाध्यक्ष एसएस रावत, हरीश पांडेय, महासचिव सुरेश गिरि गोस्वामी, सचिव निधि सेमवाल, मुख्य सलाहकार बीडी बेलवाल, मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय, सांस्कृतिक सचिव नीरज सेमवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गिरि, संयुक्त कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा, लेखा परीक्षक प्रियंका रावत, रमेश गिरि एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ताइक्वांडो टीम के शानदार प्रदर्शन से हुआ। सांस्कृतिक सचिव नीरज सेमवाल के नेतृत्व में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि हम सबको उन लोगों के साहस और बलिदान का सम्मान करना चाहिए, जिनकी बदौलत देश को स्वतंत्रता मिली। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त प्रत्येक भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है, क्योंकि यह दिन देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान देकर हम सबको आजाद रूप से सांस लेने का अवसर दिया। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड विकास मंच चंडीगढ़ ट्राइसिटी के अध्यक्ष दयाल सिंह रावत ने संगठन की आगे की कार्यकारिणी प्रक्रिया पर सभी कार्यकारी सदस्यों से चर्चा की।

error: Content can\\\'t be selected!!