चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग में भारी हंगामा, सांसद किरण खेर पर गाली देने का आरोप, मेयर ने आम आदमी पार्टी के पार्षद सस्पेंड किए

मार्शलों के जरिए मीटिंग से निकाले गए AAP पार्षद, सांसद खेर का आरोप-मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे AAP पार्षद ने

BJP ने अपने बहुमत का फायदा उठाकर डडडूमाजरा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का एजेंडा किया पास

CHANDIGARH, 6 JUNE: चंडीगढ़ नगर निगम हाउस की मीटिंग में आज जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सांसद किरण खेर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने और एक AAP पार्षद को गाली देने का आरोप लगाया तो सांसद खेर ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। इस हंगामे और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच भाजपा मेयर अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को आज की हाउस मीटिंग की कार्यवाही से सस्पेंड कर मार्शलों के जरिए मीटिंग हॉल से बाहर निकाल दिया। बाद में कांग्रेस पार्षदों के विरोध के बीच भाजपा ने अपने बहुमत के आधार पर आज के सबसे महत्वपूर्ण और विवादित एजेंडे (डडडूमाजरा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने) को पारित कर दिया।

आज नगर निगम हाउस की मीटिंग शुरुआत से ही हंगामे में डूबी रही। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हाल ही में AAP को छोड़कर कांग्रेस में गईं पार्षद तरुणा मेहता के खिलाफ नारेबाजी की तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच नोकझोंक होने लगी। बाद में मामला शांत होने पर जब सबसे महत्वपूर्ण और विवादित एजेंडे (डडडूमाजरा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने) पर बहस शुरू होने लगी तो आम आदमी पार्टी के पार्षद लाडी ने इसका विरोध किया। इस दौरान सांसद किरण खेर लाडी के पास पहुंचकर उनसे उलझ गईं। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने यह आरोप लगाते हुए भारी हंगामा खड़ा कर दिया कि सांसद खेर ने लाडी को गाली दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, जबकि सांसद खेर का कहना था कि लाडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अशोभनीय शब्द कहे हैं। भारी हंगामा बढ़ता देख मेयर अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को मीटिंग की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया और मार्शलों के जरिए उन्हें मीटिंग हॉल से बाहर निकलवा दिया। बाहर आकर भी आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा जारी रखा। उधर, भाजपा ने सबसे महत्वपूर्ण और विवादित एजेंडे (डडडूमाजरा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने) को अपने बहुमत के आधार पर पास कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने इसका विरोध किया और वह बाद में निगम हाउस की मीटिंग से बाहर निकल आए।

बताया जाता है कि बाद में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एसएसपी चंडीगढ़ से मुलाकात कर सांसद किरण खेर की शिकायत की। एसएसपी से निगम हाउस की आज की मीटिंग की वीडियो रिकार्डिंग मंगाकर उसके आधार पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

error: Content can\\\'t be selected!!