मुकेश गोयल के नेतृत्व में शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने मेयर, कमिश्नर व चीफ आर्किटेक्ट को सौंपा ज्ञापन, सिंगल एंट्री-एग्जिट और पार्किंग का मुद्दा उठाया

CHANDIGARH: सेक्टर-22 स्थित शहर के सबसे बड़े और मशहूर रेहड़ी बाजार शास्त्री मार्केट के दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारी नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में सोमवार को मेयर रविकांत शर्मा, नगर आयुक्त अनिंदिता मित्रा और यूटी चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया को शास्त्री मार्केट में आने वालों की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कुमार गोयल के अलावा परमजीत तुंगल, हंस राज, तिलक राज, दीपक सैनी व अन्य दुकानदार शामिल थे। उन्होंने बाजार में एकल प्रवेश और निकास पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शास्त्री मार्केट में 316 दुकानदार हैं जो इस बाजार से अपनी आजीविका कमा रहे हैं। पहले बाजार में प्रवेश और निकास के लिए चार मार्ग थे, लेकिन मकान संख्या 2123 और 2124 के बीच एक दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में रोजाना हजारों लोग आते हैं, जिनमें विकलांग, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

मुकेश गोयल ने मार्केट में अधिक रास्तों की मांग करते हुए कहा कि बाजार में प्रवेश और निकास के लिए एक ही मार्ग के कारण बाजार में गम्भीर स्थिति बनी रहती है। अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो हालात भयावह हो सकते हैं।

ज्ञापन में शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने बाजार के प्रवेश द्वार पर खड़े रहने वाले विक्रेताओं को लेकर भी चिंता व्यक्त की, जो बाजार के प्रवेश द्वार के एकमात्र मार्ग पर अराजकता पैदा करते हैं और वाहनों का गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बाजार के प्रवेश द्वार पर अनाप-शनाप विक्रेताओं को खड़े न होने देने और वाहन के प्रवेश और निकास के लिए एक स्पष्ट मार्ग सुनिश्चित करने की मांग की।

शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने यह भी कहा कि बाजार में पार्किंग प्रबंधन कर्मचारी केवल पार्किंग टिकट जारी करने के लिए बाजार के प्रवेश द्वार पर मौजूद रहते हैं। उचित स्थान पर वाहन की पार्किंग का प्रबंधन करने के लिए पार्किंग क्षेत्र के अंदर कोई कर्मचारी नहीं है। यह अक्सर आगंतुकों के साथ-साथ दुकानदारों के लिए भी बहुत समस्या की स्थिति का कारण बनता है। ज्ञापन में इन व्यापारियों ने बाजार में उचित पार्किंग प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

error: Content can\\\'t be selected!!