उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला ने धूमधाम से मनाई अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती, जमकर नाचे भक्तजन

PANCHKULA, 23 APRIL: उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला ने मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अक्षय तृतीया व श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री परशुराम के जीवन के बारे में चर्चा की गई व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर कवि दरबार का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से भगवान श्री परशुराम का गौरव गान किया।

लोगों ने बड़ी संख्या में इस उत्सव में हिस्सा लिया तथा भगवान श्री परशुराम के भजनों पर जमकर झूमे। इस कार्यक्रम में श्रीमती नीलम त्रिखा, हेमलता शर्मा, उमा सोनक, शोभा शर्मा, सौम्या शर्मा, शोभा कुमारी, सुनीता गोयल, मंजू अग्रवाल, रेणुका कुमारी, पूनम लता, सोनू, सीता श्याम, परमजीत, नन्ही, प्रतिभा सोनक और अनेक भक्तों ने हिस्सा लिया व भगवान श्री परशुराम का गुणगान किया। इस कार्यक्रम की आयोजक एवं उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला की फाउंडर श्रीमती नीलम त्रिखा ने बताया कि भगवान श्री परशुराम के जन्म दिवस के अवसर पर वह हर वर्ष कार्यक्रम करवाती हैं, जिसमें भव्य कवि दरबार व भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।

error: Content can\\\'t be selected!!