CHANDIGARH, 28 DEC: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज विधानसभा में शिक्षकों की कमी को दूर करने के बारे में श्रीमती नैना चौटाला द्वारा उठाये प्रश्न का गलत उत्तर तैयार करने वाले संबंधित शाखा के सहायक व उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया और शाखा के एक अन्य सहायक और सहायक निदेशक को नियम-7 के तहत चार्जशीट कर दिया है।
इस संबंध में श्रीमती नैना चौटाला ने बाढड़ा हल्के के स्कूलों में अध्यापकों की कमी का सवाल उठाया था, उसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि बाढड़ा के दिए स्कूलों में सरप्लस अध्यापक है परंतु श्रीमती चौटाला ने कहा कि उन स्कूलों का उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर दौरा किया है परंतु वहा कोई अध्यापक नही है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए और यह पाया कि उक्त कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही के कारण गलत उत्तर तैयार किया गया। इसलिए उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई।