चार और सरकारी स्कूलों के नाम भी शहीद फौजी जवानों के नाम पर रखेः शिक्षा मंत्री
CHANDIGARH: पंजाब सरकार ने जलियांवाला बाग़ के संहार का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद ऊधम सिंह सुनाम को सत्कार भेंट करते हुये सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर उनके नाम पर रखने का फ़ैसला किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार देश के स्वतंत्रता संघर्ष में अपनी जानें गवाने वाले महान क्रांतिकारियों की सदा ऋणी रहेगी और उनका बनता मान-सत्कार कायम रखने के लिए हमेशा वचनबद्ध है।
इसी लड़ी के अंतर्गत राज्य सरकार ने शहीद ऊधम सिंह सुनाम को श्रद्धा भेंट करते हुये जि़ला संगरूर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर शहीद के नाम पर रखा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब से सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) को क्रमवार शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) और शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) के तौर पर जाना जायेगा।
मंत्री ने आगे कहा कि ग़दर पार्टी के अग्रणी क्रांतिकारी, जिन्होंने 13 मार्च, 1940 को लंदन में पूर्व लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ’ डवाययर का कत्ल करके जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया, की यादें और अन्य सम्बन्धित साजो-सामान सँभालने के लिए सुनाम ऊधम सिंह वाला में एक यादगार भी स्थापित किया जा रहा है।
सिंगला ने बताया कि इसके अलावा जि़ला मोगा के दो स्कूलों ; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (समाध भाई) और सरकारी प्राईमरी स्कूल (खोटे) का नाम बदल कर क्रमवार शहीद सी.एच.एम. तेजा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और शहीद गनर सुरैण सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल रखा गया है।
इसी तरह जि़ला फरीदकोट के सरकारी मिडल स्कूल, झोटीवाला का नाम बदल कर शहीद हवलदार सुखविन्दर सिंह सरकारी मिडल स्कूल और सरकारी प्राईमरी स्कूल, पसनावाल जि़ला गुरदासपुर का नाम बदल कर शहीद सिपाही गुरदीप सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल पसनावाल रखा गया है।