CHANDIGARH, 10 FEBRUARY: डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ की लाइब्रेरी ने कॉलेज के लाइब्रेरी क्लब RAAH के साथ मिलकर आज ‘किताबों का खजाना’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आज के समय के तकनीकी-प्रेमी युवा छात्रों को पुस्तकालय में लाना और स्वस्थ साहित्य पढ़ने की आदत डालना, टीम वर्क, अनुशासन आदि जैसे अन्य कौशल विकसित करना था। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रीता जैन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत लाइब्रेरियन डॉ. दीप्ति मदान द्वारा प्रतिभागियों को ओपीएसी के साथ-साथ पालन किए जाने वाले निर्देशों से अवगत कराने से हुई। सभी अनुभाग प्रभारियों शेलिंदर शर्मा, सुश्री पूजा सराफ, श्रीमती रजनी जिंदल और हरप्रीत सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम को उत्साही छात्रों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने गहरी रुचि ली और ओपेक (ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग) के माध्यम और समयबद्ध तरीके से पुस्तकों की खोज में सक्रिय रूप से भाग लिया। न्यूनतम समय में अधिकतम किताबें खोजने वाली सर्वश्रेष्ठ दो टीमों को पुरस्कार के रूप में किताबें और प्रमाणपत्र दिए गए। यश, दिव्यांशी, मृदुल, सोप्पन, पुनीत, नितिन, निसर्ग, सौरव जैरथ, हरनूर और अदिति की RAAH टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।