चंडीगढ़ में बूथ मार्केट शाम 5 बजे बंद कराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतरे कारोबारी

कोरोनाकाल में छोटे और बड़े बाजारों के बीच भेदभाव न करे प्रशासन- कैलाश जैन

CHANDIGARH: शहर में Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा छोटी मार्केटों में शाम 5 बजे दुकानें बंद करने के आदेश के खिलाफ आज सेक्टर-19 के पालिका बाजार के बाहर शहर के सभी छोटे मार्केटों के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से मांग की कि छोटे दुकानदारों को भी शहर की बाकी मार्केटों की तरह दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन व सचिव नरेश जैन के नेतृत्व में आयोजित इस रोष प्रदर्शन में सेक्टर-15 पटेल मार्केट के अध्यक्ष संजीव कुमार, सेक्टर-19 सदर बाजार के प्रधान नरेंद्र सिंह रिंकू, विजयपाल चौधरी, सेक्टर- 19 पालिका बाजार के प्रधान नरेश जैन, सेक्टर-41 कृष्णा मार्केट के प्रधान काका सिंह, महामंत्री मेहर चन्द के अलावा बड़ी संख्या में दुकानदारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान कैलाश चंद जैन ने कहा कि प्रशासन की इन छोटे दुकानदारों के साथ सरासर नाइंसाफी है। कुछ दुकानें रात 9 बजे तक खुली रहेंगी और कुछ दुकानें शाम 5 बजे तक बंद होंगी। उन्होंने मांग की कि प्रशासन दुकानें बंद करने के समय में किसी प्रकार का भेदभाव न करें और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अगर मार्केटों में बंद करवाने का समय निश्चित करना है तो शहर के सभी मार्केटों को बंद करने का समय 7 बजे तक का निश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। जैन ने कहा कि छोटी मार्केट के दुकानदार भी दुकानदार हैं और बड़ी दुकानों के दुकानदार भी दुकानदार की कैटेगरी में आते हैं तो फिर भेदभाव कैसा ?

error: Content can\\\'t be selected!!