पंजाब द्वारा दिसंबर-2021 में घोषित स्कीम लागू किए जाने पर बनी सहमति: कैलाश जैन
CHANDIGARH, 18 JULY: जीएसटी से पहले के वैट व सेंट्रल सेल्स टैक्स मामलों के निपटारे के लिए चंडीगढ़ में भी ओटीएस स्कीम लागू किए जाने के संबंध में चंडीगढ़ के व्यापारियों की चिर लंबित मांग को लेकर उपायुक्त एवं कराधान कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने आज शहर के व्यापारियों की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक कर इस मामले में तुरंत फैसला के लिए जाने के संकेत दिए।
उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में व्यापारियों ने पंजाब सरकार द्वारा 17 दिसंबर 2021 को जारी की गई नोटिफिकेशन, जिसके तहत कुल डिमांड पर 70 परसेंट की रिबेट देकर असेसमेंट फाइनल करके व्यपारियो को राहत दी गई है, उस पर सभी व्यापारियों ने सहमति दिखाते हुए इसे चंडीगढ़ में भी तुरंत लागू करने की मांग की। इसके अलावा जिन व्यापारियों के एक्स पार्टी के फैसले हुए हैं, उनको उपलब्ध सी फार्म जमा करवाने का मौका दिए जाने के बाद उनकी बकाया डिमांड पर भी 70% रिबेट देने तथा जीएसटी से पहले के सभी केसों को इस स्कीम के तहत लाकर पूरा बैकलॉग खत्म किए जाने की मांग की गई। जैन ने बताया कि इस पर उपायुक्त ने सकारात्मक रवैया दिखाया, जिससे व्यापारियों को जल्द राहत मिलने की आस जगी है।
बैठक में उपायुक्त के अलावा सेल्सटैक्स विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे, जबकि मेयर अनूप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। व्यापारी संगठनो में उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष निगम, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवि भसीन, चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष चंद्र वर्मा, चंडीगढ़ स्टील फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के एमपीएस चावला, चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के नवीन मिगलानी, चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्री के सुरेंद्र गुप्ता, चंडीगढ़ क्रोकरी एसोसिएशन के नरेश गर्ग, व्यापारी एकता मंच के दीपक शर्मा सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व अपने सुझाव दिए।
UVM अध्यक्ष कैलाश चंद जैन व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवि भसीन ने आज की बैठक को सकारात्मक बताया तथा आशा व्यक्त की कि इस बैठक के बाद व्यापारियों को इस मामले में जरूर राहत मिलेगी।