CHANDIGARH: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ने शैक्षिक वर्ष 2021-22 से बी. टेक. की पढाई हिंदी भाषा में करवाने के लिए हरियाणा के तीन तकनीकी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की है। इन विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्त्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले लेने हेतु संबंधित विश्वविद्यालयों के संपर्क नंबर/ ईमेलआईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरु जम्भेशवर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार को संगणक विज्ञान अभियांत्रिकी (कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग), सूचना प्रौद्योगिकी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सहित चार शाखाओं के लिए प्रत्येक शाखा में 30 सीटों की मान्यता दी है। दीनबंधू छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल जिला सोनीपत को विद्युतीय अभियांत्रिकी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) एवं यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) दो शाखाओं के लिए प्रत्येक शाखा में 30 सीटों की मान्यता दी गई है। जगदीश चंद्र बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद को यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में 30 सीटों की मान्यता दी गई है।
उन्होंने बताया कि गुरु जम्भेशवर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में इमेल katyalgju@gmail.com, anjan_baralwwww@yahoo.co.in, www.gjust.ac.in एवं मोबाईल न0 9416494476 / 8168176815 तथा दीनबंधू छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत के इमेल ugadmissions@dcrustm.org, www.dcrustm.ac.in एवं मोबाईल न. 9034608382 तथा जगदीश चंद्र बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के इमेल academics@jcboseust.ac.in, www.jcboseust.ac.in, मोबाईल न. 8826350209 पर सम्पर्क किया जा सकता है।