साईं मंदिर में नववर्ष पर आयोजित हुई साईं भजन संध्या
CHANDIGARH: मेरा पीर साईं बाबा, दीवाना तेरा आया शिरडी में, मेरे देश का बच्चा बच्चा, सहित एक से बढ़कर एक भजनों की अमृतवर्षा हमसर हयात निजामी ने की। अवसर था सेक्टर-29 स्थित साई मंदिर में नववर्ष पर आयोजित साईं भजन संध्या का भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम रहे थे। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ साईं मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से भव्य पंडाल सजाया गया था।
मंदिर में रात को प्रसिद्ध सूफी ब्रदर्स गायक हमसर हयात निजामी ने बाबा का गुणगान किया। मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया। शिरडी साईं समाज के प्रधान रमेश कालिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यरात्रि को केक काटकर और शंख ध्वनि से नववर्ष का स्वागत किया गया। रात को अढ़ाई बजे तक भक्तजन मंदिर में केक व हलवे का प्रसाद लेने के लिए डटे रहे। आज दिन भर भी साईं दर्शनों हेतु भक्तों की लाइनें लगीं रहीं।