CHANDIGARH: राज्य चुनाव आयोग की तरफ से आज नगर निगम एस.ए.एस. नगर के 2 बूथों पर दोबारा वोटें डालने के आदेश दिए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आज तारीख 16 फरवरी, 2021 को सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट कम रिटर्निंग अफसर एस.ए.एस. नगर की तरफ से डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अफसर के द्वारा रिपोर्ट भेजी गई जिसमें नगर निगम एस.ए.एस. नगर के वार्ड नं. 10 के बूथ नं. 32 और 33 में वोटें पडऩे के दौरान हुई कोताहियों का जिक्र किया गया और इन बूथों पर फिर वोटों करवाने की सिफारिश की गई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये आयोग की तरफ से इन 2 बूथों पर पहले पड़े वोटों को रद्द करते हुये यहाँ नये सिरे से वोटें डालने के आदेश दिए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों बूथों पर अब तारीख 17 फरवरी, 2021 को प्रात: काल 8.00 बजे से 4.00 बजे तक फिर से वोटें पड़ेंगी और पहले तय प्रोग्राम की जगह समूचे नगर निगम एस.ए.एस. नगर के लिए पड़ी वोटों की गिनती का कार्य अब गिनती 18 फरवरी, 2021 को प्रात: काल 9 बजे से शुरू होगा।