चंडीगढ़ की कालोनियों में मकान कैंसिलेशन के नोटिसों से लोगों में मचा हड़कंप

पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने एडवाइजर से मिलकर नोटिसों को वापस लेने की अपील की

CHANDIGARH, 30 JANUARY: चंडीगढ़ की कालोनियों में कई मकानों के अलॉटियों को मकान में अतिरिक्त निर्माण के कारण एक बार फिर अलॉटमेंट कैंसिल करने के नोटिस आने शुरू हो गए हैं। इससे इन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों की परेशानी को देखते हुए चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने आज प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल तथा डीसी में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर कालोनियों में लोगों के मकान अलॉटमेंट कैंसिल न करने व नोटिस वापस लेने की अपील की।

पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने बताया कि चंडीगढ़ की अलग-अलग कालोनीवालों को मकानों को कैंसिल करने के नोटिस आए हुए हैं, जिससे इन लोगों में बेघर होने का डर लगा हुआ है। कमलेश बनारसीदास ने भाजपा पर कालोनियों के गरीब लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सांसद किरण खेर ने पिछले दिनों कालोनियों के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनके मकान अलॉटमेंट कैंसिल नहीं होंगे लेकिन भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा एक बार फिर जारी किए गए नोटिसों से साबित हो गया है कि भाजपा के नेताओं और खुद सांसद किरण खेर की करनी व कथनी में जमीन-आसमान का अंतर है। वो कहते कुछ हैं और होता कुछ है। भाजपा नेता और सांसद सिर्फ वोटों की खातिर लोगों से झूठे वायदे करते हैं। कमलेश बनारसीदास ने कहा कि अब कालोनीवासियों को नोटिस आने के बाद किसी भाजपा नेता ने उनकी सुध नहीं ली है और लोग परेशान हो रहे हैं। उनका दिन का चैन और रात की नींद उड़ी हुई है। एडवाइजर से मुलाकात के दौरान पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास के साथ अमरिंदर सिंह, सरोज, मनोज गर्ग, रामसुमेर, राम किशोर, एसएन यादव, बलवंत सिंह, जय नारायण, राजेश गुप्ता, डुलीचंद सदानंद, गया प्रसाद आदि भी मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!