पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से की मुलाकात, AAP से गठबंधन पर कल स्थिति साफ होने की संभावना
Neeraj Adhikari
CHANDIGARH, 3 JANUARY: लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। इस चुनाव के लिए अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। सबकी नजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रुख पर लगी हुई है। इस बीच, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने आज दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर गहन मंत्रणा हुई।
चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इसी महीने दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में होना है। चंडीगढ़ नगर निगम में इस समय कांग्रेस के पास 7, आम आदमी पार्टी के पास 13, भाजपा के पास 14 और अकाली दल के पास एक सीट है। भाजपा के पास अपने सांसद का भी एक वोट मिलाकर 15 वोटों का बहुमत बनता है लेकिन माना जा रहा है कि यदि INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस चुनाव में हाथ मिला लेती हैं तो इस बार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में तगड़ा झटका लग सकता है। हालांकि भाजपा भी एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तोड़फोड़ की संभावनाएं तलाशने में जुटी है, ताकि इन दोनों पार्टियों का संख्या बल और कम करके नगर निगम हाउस में अपनी ताकत को ज्यादा मजबूत कर सके। लिहाजा, इस चुनाव से पहले चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के दिल्ली दौरे को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लक्की ने आज दिल्ली पहुंचते ही कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव के साथ ही चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर उनके साथ विस्तृत चर्चा की। लक्की ने देर रात anewsoffice को बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ के मौजूदा राजनीतिक हालात, शहर में पार्टी की गतिविधियों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला को पूरी जानकारी दी है। लक्की ने बताया कि कल सुबह 11 बजे से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में देश के सभी पार्टी प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग है। इसमें चंडीगढ़ को लेकर भी बातचीत होगी।
अब माना जा रहा है कि कल दिल्ली में इस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस का रुख साफ हो सकता है। तात्कालिक रूप से इसका असर चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव पर होगा।