उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा राजराजेश्वरी की पवित्र डोली पहुंची चंडीगढ़

चमोली पर्वतीय विकास परिषद ने किया भव्य स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

CHANDIGARH, 28 AUGUST: उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा राजराजेश्वरी की पवित्र डोली आज चंडीगढ़ पहुंची। इस मौके पर डोली का चमोली पर्वतीय विकास परिषद के पदाधिकारियों ने लुबाना भवन सेक्टर-30 में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इससे पहले मां नंदा देवी की पवित्र डोली एवं छतोली को बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर-29 से विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों एवं कलश यात्रा के साथ लुबाना भवन में लाया गया।

मां नंदा देवी की वार्षिक छोटी राज जात यात्रा के लिए प्रस्थान से पूर्व अपने अंतिम पड़ाव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक विभाग से संबंधित बधाणी सांस्कृतिक ग्रुप थराली द्वारा गत एक माह से मां नंदा की पवित्र डोली को भारत के विभिन्न शहरों में भ्रमण कराते हुए 27 अगस्त को चंडीगढ़ पहुंचाया गया। माता की पवित्र डोली के चंडीगढ़ आगमन पर लुबाना भवन में चमोली पर्वतीय विकास परिषद द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बधाणी सांस्कृतिक ग्रुप के अतिरिक्त उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों दर्शन फर्स्वाण, सौरभ मैठाणी एवं मंजू नौटियाल के जागरण एवं माता के भजनों से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा और करणप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन तथा चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विधायक बृजभूषण गैरोला ने युवाओं से उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े रहने का अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखंड में चल रही सरकारी योजनाओं से अवगत कराया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

चमोली पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष बीएस बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना में अपना योगदान देने के उद्देश्य से चमोली पर्वतीय विकास परिषद एवं पिंडर घाटी जनसभा चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित सूती कैरी बैग का सत्यपाल जैन, बृजभूषण गैरोला एवं भूपाल राम टम्टा ने संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस बैग की भार वहन क्षमता 15kg तक है। बीएस बिष्ट ने बताया कि प्रारम्भ में दस हजार बैग का स्थानीय सब्जी मंडियों में आम उपभोक्ताओं को निःशुल्क वितरण किया जाएगा और प्लास्टिक बैग को प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम में चमोली पर्वतीय विकास परिषद ने उत्तराखंड से विशेष रूप से आए देवी जोशी जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष युवा मोर्चा, अरविंद वलूणी, उमा नन्द भदूला, रामचंन्द्र रावत, बीबी बहुगुणा, कुन्दन लाल उनियाल, जय कृष्ण नैथानी, अशोक तिवारी, उमेश मन्द्रवाल, सुमन शंकर तिवारी, हरीश बड़थ्वाल, हीरा नेगी, गुरबख्श रावत तथा अनेक गणमान्य महानुभावों को उत्तराखंड की ब्रह्म कमल के प्रतीक से सुसज्जित टोपी पहना कर सम्मानित किया। मंच का संचालन बीबी बहुगुणा एवं बीएस बिष्ट ने किया। बीएस बिष्ट ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि चमोली पर्वतीय विकास परिषद लोक कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन करती रहेगी। चमोली पर्वतीय विकास परिषद के प्रधान चैन सिंह राणा, महासचिव प्रदीप रावत, सलाहकार धीरज राणा एवं सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।

error: Content can\\\'t be selected!!