CHANDIGARH: पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों के 2280 पद भरने सम्बन्धी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने दी। बहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की घर-घर रोजग़ार की नीति के अंतर्गत बोर्ड द्वारा जल्द ही लगभग 2280 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
इस भर्ती के अधीन जेल विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए वार्डर और मैटर्न के 847 पद, आम लोगों को जल्द न्याय मुहैया करवाने के मकसद से पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में लीगल क्लर्क के लगभग 199 पद, पंजाब में शिक्षा का मानक ऊँचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग में 807 लाइब्रेरियन के पद, पंजाब के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उच्च औद्योगिक उन्नति अफ़सर के 56 पद और ब्लॉक स्तर प्रसार अफ़सर के 61 पद, आबकारी एवं कर निरीक्षक के 51 पद, पंजाब वेयरहाऊसिंग में तकनीकी सहायक के 120 पदों के अलावा सामाजिक सुरक्षा विभाग में सुपरवाइजऱ के 112 पद और मछली पालन अफ़सर के 27 पदों समेत लगभग 2280 पदों की भर्ती सम्बन्धी योग्य उम्मीदवारों से आवेदनों की माँग की जाएगी।
बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने और जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों की भर्ती सम्बन्धी की जाने वाली समूची कार्यवाही को आज अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के समूह सदस्यों द्वारा मंज़ूरी दे दी गई है और अब जल्द ही विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे।
बहल ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्ष, पारदर्शिता और घर-घर रोजग़ार की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।
आज की मीटिंग में जसपाल सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह काहलों, रजनीश सहोता, शमशाद अली, रोमिला बांसल, भुपिन्दरपाल सिंह, रविन्दरपाल सिंह, अमरजीत सिंह वालीया, अलता आहलूवालीया, बलकार सिंह सिद्धू, रोहल सिंह सिद्धू और बोर्ड के सचिव अमनदीप बांसल उपस्थित थे।