कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पार्क का नाम रखा गया ‘श्री भगवद गीता पार्क’

पार्क का किया जाएगा सौंदर्यकरण, पार्क में लगाई जाएगी रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन की मूर्ति

CHANDIGARH, 28 SEPTEMBER: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर नगर निगम ने आज शहर के वार्ड 6 में स्थित एक पार्क का नाम ‘श्री भगवद गीता पार्क’ रखा गया। यह पार्क 3.75 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। योजना के अनुसार, पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इस पार्क में रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन की मूर्ती लगाई जाएगी। इसके अलावा, अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी।

ब्रैम्पटन शहर नगर निगम द्वारा पार्क का नाम बदलने की इस पहल की सराहना करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह पार्क पवित्र श्रीमद्भगवद् गीता में बताए गए सार्वभौमिक भाईचारे, प्रेम और सद्भाव के शाश्वत संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करेगा। ब्रैम्पटन शहर में हुए इस विशेष समारोह में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि वे श्रीमद्भगवद् गीता की शिक्षाओं को मानते हैं। इस पवित्र ग्रंथ में दिए गया संदेश – कर्म करो और फल की चिंता मत करो, में वे दृढ़ विश्वास रखते हैं। श्री ब्राउन ने कहा कि हम अपने हिन्दू समुदाय के बहुत आभारी हैं और यह पार्क उसी दोस्ती का प्रतीक है।यह श्री भगवद गीता पार्क शायद भारत के बाहर एकमात्र पार्क है, जिसका नाम पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता के नाम पर रखा गया है। यह वास्तव में कनाडा में हिन्दू समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। इस कार्यक्रम में संत-महात्माओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!