गार्बेज कलेक्टरों की समस्याओं के हल के लिए मांगा सहयोग, हर मदद देने का वायदा भी किया
CHANDIGARH, 27 SEPTEMBER: डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित प्रधान धर्मवीर राणा, बिजेंद्र डुलगच व उनकी टीम ने सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में आज सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चड्ढा एवं प्रधान महासचिव ओमपाल चावल के साथ चंडीगढ़ यूटी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनय मोहन से मुलाकात की।
डॉ. विनय मोहन ने नवनिर्वाचित प्रधान धर्मवीर राणा व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। धर्मवीर राणा ने डॉ. विनय मोहन से कहा कि वह डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों की तमाम समस्याएं हल करने में मदद करें और हम आपके साथ सहयोग करते रहेंगे। सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने डॉ. विनय मोहन से कहा कि हमारी टीम बहुत ही मजबूत और निष्पक्ष टीम है। वह डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों के लिए निष्पक्ष व निर्विरोध रूप से काम करेगी। किसी भी साथी को कोई समस्या भविष्य में आने नहीं देंगे। कृष्ण कुमार चड्ढा ने कहा कि डोर टू डोर और सफाई कर्मचारी मिलकर काम करेंगे। अगर भविष्य में साथियों को कोई परेशानी आती है तो हम दोनों की टीम मिलकर अपने साथियों की समस्या हल करवाएंगे। इस मौके पर चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी, प्रधान धर्मबीर राणा, कृष्ण कुमार चड्ढा, ओमपाल चावर व विजेंद्र डुलगच के अलावा दीपक नेपाली, संजू, बाबूराम, सुभाष समेत वाल्मीकि समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।