समाज को आगे बढ़ाने की योजना पर की गई चर्चा, शिक्षा पर जोर
CHANDIGARH, 4 AUGUST: अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब व चंडीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास की अध्यक्षता में महासभा की नई कार्यकारिणी की पहली मीटिंग आज यहां रामदरबार कॉलोनी में बुलाई गई, जिसमें सभी सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने की योजना पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने बैरवा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर ज्यादा ज़ोर दिया।
मीटिंग में इसके अलावा सरकारी व निजी क्षेत्र की नौकरियां हासिल करने में बैरवा समाज के युवाओं को पेश आ रही समस्याओं पर चिंता गई। साथ ही इन दिक्कतों को कैसे हल किया जा सकता है, इस पर भी महासभा के सदस्यों ने अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त समाज में फैली कुरीतियों पर भी विस्तार से बात हुई। महिलाओं ने भी अपनी बात रखी, युवाओं ने भी बात रखी कि एक व्हाट्सएप चैनल बनाया जाए, जिससे सभी सदस्य समय-समय पर आपस में जुड़कर अपने सुझाव व विचारों को सांझा कर सकें। मीटिंग में अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब व चंडीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास के अलावा कैशियर कन्हैया लाल मेहरा, उप प्रधान माँगी राम, राधे श्याम लकवाल, महामंत्री लेख राज, जगदीश, जोगिंदर, गीतांजलि, परवीन, शशिकला, सचिव विकास धवन, मदन लाल, कमला आदि सदस्य शामिल हुए।