भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का संदेश है अधर्म, अत्याचार व असत्य के विरुद्ध संघर्ष: सत्यपाल जैन

CHANDIGARH, 19 AUGUST: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा है कि भगवान कृष्ण ने जीवनभर अत्याचार एवं अधर्म के विरूद्ध संघर्ष किया तथा जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य किया, वो पूरी तरह से जमकर किया।

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सैक्टर-38 वैस्ट द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन व सभा के पदाधिकारी।

जैन श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सैक्टर-38 वैस्ट द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव (shri krishna janmashtami festival) में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। जैन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण एक ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने भले ही राजनीति में हो, धार्मिक हो, युद्ध में हो या एक ग्वाला अथवा एक प्रेमी के रूप में हो, जो भी किया पूरी प्रामाणिकता से किया तथा सभी जगह धर्म एवं सत्य का पक्ष लिया। उनके जीवन से मानवता के लिए यही सबसे बड़ा संदेश है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री कुलभूषण शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!