CHANDIGARH, 10 JULY: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधायकों को मिल रही धमकियों का मामला अब स्पेशल टास्क फोर्स को दे दिया गया है और स्पेशल टास्क फोर्स इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मै रोजाना इस केस को मॉनिटर कर रहा हूं तथा स्पेशल टास्क फोर्स अपने कार्य में आगे बढ़ रही है लेकिन हम वह जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि यह सभी कॉल्स विदेशों से आ रही हैं ।
विज आज सोनीपत में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पटौदी में बादली के विधायक के घर पर घुसे बदमाशों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने खुद बादली के विधायक कुलदीप वत्स से बात की है और संबंधित एसपी से बात की है और डीजीपी से बात की है, हम इन बदमाशों को नही छोड़ेंगे।
इस बार सभी कावड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं
कावड़ यात्रा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि इस बार हम सभी कावड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं जिस जिस थाना क्षेत्र से जो कोई जा रहा है उसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, उनका मोबाइल नंबर ले रहे हैं और और पूरी व्यवस्था की गई है।