दोनों तरफ की खुशहाली, शांति और सद्भावना के लिए अरदास करूंगा: मुख्यमंत्री
CHANDIGARH: श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने पर मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्यों का जत्था आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
मुख्यमंत्री, जिनके साथ वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला, विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला और बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा और उनके पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे, ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर पाकिस्तान स्थित नारोवाल में पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने के लिए दोपहर एक बजे सरहद पार की।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुल जाने को ऐतिहासिक पल करार देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का अवसर है क्योंकि यह कॉरिडोर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए सुविधा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि इससे सिख संगत की काफी लंबे समय से की जा रही अरदास पुरी हुई है और अब वह बिना किसी रुकावट के पवित्र स्थान के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के फिर से खुलने से भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल पर्मिट हासिल करके वीज़ामुक्त अवाजाही की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि उनको जत्थे के रूप में जा रही संगत का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्योंकि करतारपुर साहिब में श्री दरबार साहिब के दर्शन करने की माँग सात दशकों के लंबे समय के बाद पूरी हुई है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह श्री करतारपुर साहिब में दोनों तरफ की ख़ुशहाली, शान्ति और सद्भावना के लिए अरदास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे गुरू साहिबान ने विनम्रता, एकता, शान्ति और भलाई का मार्ग दिखाया है। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह कॉरिडोर हमारे गुरू साहिब जी के महान फलसफे को अमलीजामा पहनाने के लिए अहम साबित होगा।