कहा- पिछले तीन दिन से सप्लाई का और ज्यादा बुरा हाल है, लोग अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं
CHANDIGARH, 23 AUGUST: मनीमाजरा के प्रतिष्ठित समाजसेवी रामेश्वर गिरि ने गत 4 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मनीमाजरा के लिए लांच की गई 24X7 शुद्ध पानी सप्लाई की योजना को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की कड़ी आलोचना की है। गिरि ने कहा कि यह योजना पिछले करीब एक महीने से मनीमाजरा के लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। न तो लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है, न ही पानी की सप्लाई 24 घंटे मिल रही है। पिछले तीन दिन से तो दोनों टाइम तीन-तीन घंटे पानी मिलना भी दुश्वार हो गया है। लोग गर्मी में बेहद परेशान हो चुके हैं।
रामेश्वर गिरि ने एक बयान में कहा कि 24X7 शुद्ध पानी सप्लाई की योजना के नाम पर मनीमाजरा में पानी की आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। 4 अगस्त को योजना के उद्घाटन से एक हफ्ते पहले से ही लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा था। उदघाटन के दिन के बाद एक हफ्ते तक बेहद गंदा पानी नलों में आया, जिससे लोग पानी पीना तो दूर, नहाने व कपड़े धोने तक के लिए परेशान हो गए। अब पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई का इतना बुरा हाल है कि परसों रात नौ बजे पानी की सप्लाई मिली तथा कल पानी की सप्लाई नहीं हुई। 24 घंटे बाद आज दोपहर को 12 बजे पानी की सप्लाई आई। गिरि ने कहा कि आज भी पानी की सप्लाई तब की गई, जब उन्होंने संबंधित एसडीओ से मिलकर रोष जताया तथा आंदोलन की चेतावनी दी।
रामेश्वर गिरि ने बताया कि एसडीओ ने कहा कि पानी सप्लाई की नई लाइनों को जोड़ने का काम चल रहा है, इसलिए पानी की सप्लाई में ये दिक्कत हुई है। गिरि ने कहा कि जब नगर निगम प्रशासन को 24X7 शुद्ध पानी सप्लाई की योजना के कारण मनीमाजरा में पानी की सप्लाई बाधित होने की जानकारी है तो वह पानी सप्लाई के लिए वैकल्पिक इंतजाम क्यों नहीं करता है। एक लाख से ज्यादा की आबादी के लिए पानी के मात्र दो-तीन टैंकर भेजकर ही निगम प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ले रहा है। इतनी बड़ी आबादी के लिए दो-तीन टैंकरों से पानी की जरूरत कैसे पूरी की जा सकती है। गिरि ने कहा कि 24X7 शुद्ध पानी सप्लाई मिलना तो दूर, पहले वाली सप्लाई भी लोगों को नहीं मिल रही है। लोग गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को 24X7 शुद्ध पानी सप्लाई की योजना को पहले पूरे इंतजाम करने के बाद ही लांच कराना चाहिए था लेकिन निगम की लापरवाही का खामियाजा मनीमाजरा की एक लाख से ज्यादा की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। लोगों में भारी रोष है, वे अब और ज्यादा इसे बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। पानी की सप्लाई यदि तुरंत सुचारू नहीं की गई तो लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।