CHANDIGARH: टेनामेंट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी द्वारा अंकुर राणा की अध्यक्ष्ता में कोरोना महामारी में लोगों को सुरक्षित करने के लिए चार दिन का 18 साल से 44 साल तक के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 32-सी में और रीजनल इंस्टीट्यूट फॉर कोआपरेटिव मैनेजमेंट सेक्टर 32 सी में आयोजित किया गया, जिसमे लगभग 961 स्थानीय लोगों का टीकाकरण किया गया।
एसोसिएशन के प्रधान राज यदुवंशी ने बताया कि केम्प के आयोजित करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगो का टीकाकरण कर कोरोना महामारी से बचाना है। उन्होंने बताया कि अंकुर राणा की अध्यक्षता में उनकी युवा टीम के दीपक माधव, प्रिंस कुमार, विजय राणा, साकेत मल्होत्रा, प्रशांत शर्मा, स्मृति, कमल जोशी, सूरज , दीपक जोशी, निशु अरोरा, बाबू राम ने इस शिविर में कोरोना वारियर की तरह काम किया। इस शिविर को आयोजित करने में श्री बाला जी प्रचार मंडल के सुनील अरोड़ा, पिंका पराशर, राजकुमार गर्ग, राज मोहन ढल, श्री सनातन धर्म सभा के अश्वनी खन्ना, डॉक्टर केवल कृष्ण गोयल, ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-डी के पारस गोयल, राजकुमार बत्रा, राजिंदर मेहंदीरत्ता के सहयोग के लिए एसोसिएशन के महामंत्री राकेश शर्मा ने धन्यवाद किया। इस मौके पर मेयर रवि कांत शर्मा , भाजपा प्रदेश महामंत्री रामवीर, प्रदेश सचिव अमित राणा, देवी सिंह, युवा मोर्चा भाजपा चंडीगढ़ के प्रधान विजय राणा, जसमनप्रीत सिंह, गणेश झा, भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा, मीडिया इंचार्ज शशि प्रकाश पांडेय, अशोक भोमिया, सोनम वर्मा , राजिंदर सिंह, सुनीता भट्ट, रणजोध जम्वाल, ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के रणबीर ठाकुर, नेशनल करप्शन कण्ट्रोल एंड ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रधान अरबिंद दुबे, हिन्दू तख़्त चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष दुबे भी मौजूद थे।