रेलवे की पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के सदस्य बने तेजिंदर सिंह सरां, रेल मंत्रालय ने की नियुक्ति

CHANDIGARH: रेल मंत्रालय ने रेलवे की पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी का पुनर्गठन किया है। 25 सदस्यों की इस नेशनल लेवल कमेटी में रेल मंत्रालय ने चंडीगढ़ को भी प्रतिनिधित्व देते हुए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के सचिव एवं वरिष्ठ युवा नेता तेजिंदर सिंह सरां को सदस्य नियुक्त किया है। पीके कृष्णादास इस कमेटी के चेयरमैन हैं तथा रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ट्रैफिक/कॉमर्शियल (जी) इस कमेटी के सचिव होंगे।

इस कमेटी का कार्यकाल दो साल का होगा। इस कमेटी के सदस्यों को देशभर के रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में तमाम यात्री सुविधाओं, यात्री सुरक्षा तथा अनधिकृत यात्रा से रेलवे के राजस्व को पहुंचाए जाने वाले नुक्सान आदि के निरीक्षण का अधिकार है। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के सचिव तेजिंदर सिंह सरां को रेल मंत्रालय की तरफ से रेलवे की पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए तेजिंदर सिंह सरां को बधाई दी।

error: Content can\\\'t be selected!!