तहसीलदार दफ्तर का बिल क्लर्क 4500 रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार

CHANDIGARH, 25 APRIL: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मंगलवार को तहसीलदार दफ्तर तलवंडी साबो के बिल क्लर्क हरजीत सिंह को 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजि़म को गुरसेवक सिंह निवासी जगा राम तीरथ, तहसील तलवंडी साबो, जि़ला बठिंडा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह ने विजीलैंस से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि उक्त बिल क्लर्क हरजीत सिंह ने उसके विवाह का सर्टिफिकेट बनाने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी, परंतु उसकी तरफ से मिन्नतें करने पर वह 6000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया और 1500 रुपए बतौर रिश्वत ले चुका है और बाकी रहती रिश्वत की रकम लेने के लिए माँग कर रहा है।  

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया और उक्त मुलजि़म को शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 4500 रुपए की रिश्वत हासिल करते हुए दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में रंगे हाथों काबू कर लिया। 

error: Content can\\\'t be selected!!