DAV कालेज में शिक्षकों की भूख हड़ताल जारी: बोले- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के रिजल्ट से सबक ले पंजाब की कांग्रेस सरकार

31 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ प्रदर्शन करेंगे कालेज व यूनिवर्सिटी शिक्षक

CHANDIGARH: पंजाब सरकार द्वारा 7वीं सीपीसी को लागू करने और राज्य में यूजीसी से अपने वेतनमान को अलग करने को रद्द करने में विफल रहने के खिलाफ कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में विगत 5 महीनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन और शृंखला भूख हड़ताल में आज छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए। जनवरी 2016 से उन्हें दिए जाने वाले संशोधित वेतनमान के लाभों से वंचित रखे जाने पर शिक्षक पूरे राज्य में आंदोलन कर रहे हैं।

डीएवीसीटीयू के अध्यक्ष डॉ. सुमित गोकलाने ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की आम आदमी विरोधी नीतियों के कारण आज हुई हार उनके लिए एक चेतावनी होनी चाहिए। शिक्षकों का कहना है कि 31 दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन में उन्होंने अपने परिवारों को शामिल करने का का फैसला लिया है।

पीफूक्टो और पीसीसीटीयू के तत्वावधान में जारी श्रृंखला भूख हड़ताल में आज डॉ. आरती आर्य, डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज और डॉ. सुमन ढुल (सभी डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से और डॉ. ज्योतिर्मय खत्री सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बैठे। इनके बाद प्रो. बिबेक भुइयां (दोनों डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से) और प्रो. देवी सिंह (जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़) आज शाम 5 बजे – कल सुबह 9 बजे तक बैठे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!