ब्रांचों के कर्मचारियों के कामकाज का लिया जायज़ा
11 तरस के आधार पर नौकरी के मामलों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश
CHANDIGARH, 20 MAY: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने आज बाद दोपहर विभाग की पंजाब सिविल सचिवालय -2 की तीनों ब्रांचों की औचक चैकिंग की।
इस मौके पर उन्होंने ब्रांचों के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और उनके कामों के बारे जायज़ा लिया। उन्होंने विभाग से सम्बन्धित 11 तरस के आधार पर नौकरी के मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए।
स. हरभजन सिंह ने इस मौके पर कर्मचारियों को अपना काम तन-मन से और लोक हित में समय सीमा अधीन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा सही ढंग से निभानी और भ्रष्टाचार रहित सेवा करनी ही व्यक्ति का लक्ष्य होना चाहिए।
लोक निर्माण मंत्री ने सरकारी इमारतों की रिपेयर, कर्मचारियों के एसीपी, बकाए, पैनशन आदि कामों की एक मुकम्मल रिपोर्ट एक हफ़्ते में पेश करने के आदेश दिए। इस मौके पर उन्होंने जहाँ पेडिंग काम वाले कर्मचारियों को लताड़ा, वहीं अच्छी सेवा निभाने वाले कर्मचारियों की सराहना भी की।