ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्पों को लेकर डीएवी कॉलेज-10 के छात्रों को किया जागरूक

कॉलेज के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने किया व्याख्यान का आयोजन

CHANDIGARH, 18 AUGUST: डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने ‘डिकोडिंग योर फ्यूचर: एक्सप्लोरिंग करियर ऑप्शन्स आफ्टर ग्रेजुएशन’ विषय पर आज एक अंतःविषय व्याख्यान का आयोजन किया। इस दौरान डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के पूर्व छात्र सुरेश जोक्टा ने स्नातक के बाद करियर विकल्पों पर स्टूडेंट्स को ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को अपने कौशल और जुनून को ध्यान में रखते हुए सभी करियर अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सही करियर पथ चुनने के लिए एक नए दृष्टिकोण से सशक्त बनने पर जोर दिया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रीटा जैन ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने संबंधित शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए अपने भविष्य की योजना अभी से बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज की लाइब्रेरियन डॉ. दीप्ति मदान इस कार्यक्रम की संयोजक थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. काशमा और डॉ. योग्यता पठानिया ने किया। इस कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole