छात्रों ने किताब और मोबाइल फोन के बीच स्वस्थ संतुलन बनाने की आवश्यकता जताई

DAV कॉलेज-10 के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने नाटक के जरिए बताया इंटरनेट के युग में भी किताबों का महत्व

CHANDIGARH, 28 MARCH: डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने आज कॉलेज पुस्तकालय के सामने ‘पुस्तक बीमार है’ नामक नाटक का मंचन किया। इसकी शुरुआत राह-लाइब्रेरी क्लब के रचनात्मक छात्र सदस्यों के साथ हुई, जिन्होंने इस पर प्रकाश डाला और बताया कि आज किस तरह किताबों की सरासर उपेक्षा हो रही है तथा फेसबुक, व्हाट्सएप आदि मीडिया प्लेटफार्मों की पैठ बढ़ती जा रही है।

‘पुस्तक बीमार है’ नाटक किताबों के साथ उनके अच्छे, पुराने, सुनहरे दिनों को याद दिलाता रहा, जब छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी के द्वारा उनकी सबसे अधिक मांग की जाती थी। इस नाटक में मनोरंजक और संवादात्मक तरीके से छात्रों ने ज्ञान के दोनों महत्वपूर्ण तरीकों यानी किताब और मोबाइल फोन के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक ने संदेश दिया कि किताबें सदाबहार हैं और हमेशा मानव विकास का एक अभिन्न अंग रहेंगी। किताबों को पूरक बनाया जा सकता है लेकिन इंटरनेट से बदला नहीं जा सकता। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन शर्मा, लाइब्रेरियन डॉ. दीप्ति मदान और डॉ. सुमन भारती सदस्य पुस्तकालय समिति भी उपस्थित रहीं और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

error: Content can\\\'t be selected!!