छात्र नेता रॉबी सिद्धू और राहुल कुमार पुनः NSUI में शामिल हुए

इस बार पंजाब विश्वविद्यालय और स्थानीय कॉलेजों के छात्र परिषद चुनाव में भारी मतों से जीतेगी NSUI: एचएस लक्की

CHANDIGARH, 21 AUGUST: पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्र परिषद के चुनावों की तैयारी और रणनीति बनाने के लिए आज राजीव गांधी कांग्रेस भवन सेक्टर-35 में चंडीगढ़ NSUI की एक बैठक हुई। इस दौरान चंडीगढ़ NSUI के पूर्व अध्यक्ष रीतिंदर रॉबी सिद्धू और पीयू छात्र परिषद के पूर्व निर्वाचित उपाध्यक्ष राहुल कुमार फिर से NSUI में शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित NSUI के छात्र सदस्यों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद छात्र राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाती है। NSUI शहर के छात्रों की बेहतरी के लिए काम कर रही है और इस बार NSUI पंजाब विश्वविद्यालय और स्थानीय कॉलेजों में छात्र परिषद चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है।

इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे चंडीगढ़ NSUI के प्रभारी हुसैन सुल्तानिया ने कहा कि NSUI छात्रों से संबंधित मुद्दों को राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर उठाती रही है। उन्होंने कहा कि NSUI छात्र समुदाय के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और परिषद में चुने जाने के बाद संगठन छात्र समुदाय के लाभ के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। चंडीगढ़ NSUI की सह प्रभारी रितु बराला, जिन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ा था, ने कहा कि लड़कियों को आगे आकर छात्र राजनीति में भी अधिक सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि NSUI उनके विकास के लिए सही संगठन है।

चंडीगढ़ NSUI के अध्यक्ष और पार्षद सचिन गालव ने कहा कि चंडीगढ़ NSUI ने छात्रों के हित के लिए दिन-रात काम किया है और इस बार NSUI निश्चित रूप से पंजाब विश्वविद्यालय और स्थानीय कॉलेजों में सभी सीटें जीतेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!