CHANDIGARH: संजय कुमार, उपमहाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 चंडीगढ़ में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने गांधी स्मारक निधि के पुस्तकालय के विस्तार के लिए पांच लाख 22 हजार रूपये संस्था को दान दिए। इस राशि का चैक उन्होंने गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष श्री संजय सिंह को भेट किया। इस फंड से पुस्तकालय में फर्नीचर, ए.सी एवं अन्य सामान पुस्तकालय के लिए किया जाएगा।
संजय कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक सी.एस.आर फंड के अर्न्तगत काफी संस्थाओं की मदद करता है तथा उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक की ओर से समाज कल्याण के लिए छोटा सा योगदान देकर गांधी जी के मूल्यों एवं शिक्षाओं को आगे बढ़ाने में गौरवान्वित महसूस करता है। इस अवसर पर सत्यपाल जैन पूर्व सांसद अपर महा सॉलिसिटर, निदेशक देवराज त्यागी गांधी स्मारक भवन, प्रेम विज, डा. किशोर कुमार, डा. एम.पी. डोगरा तथा डा. सरिता मेहता अध्यक्ष, विद्याधाम उपस्थित थे।